itel A90 Limited Edition: 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

itel A90 Limited Edition

itel A90 Limited Edition: आइटेल ने आईफोन 17 प्रो मैक्स की तरह दिखने वाला एक सस्ता स्मार्टफोन पेश किया है, जो नए Apple फोन मार्केट में आने से पहले ही बनाया गया है। itel A90 Limited Edition को कंपनी ने भारत में 6,399 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। यह स्मार्टफोन itel A90, जो मई महीने में आया था, उसका ये स्मार्टफोन एक विशेष संस्करण है, जो मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बॉडी पर बनाया गया है। तो चलिए आगे इस पोस्ट पर हम इस नये स्मार्टफोन के बारें में डिटेल से जानते है।

itel A90 Limited Edition specifications

itel A90 Limited Edition specifications
itel A90 Limited Edition specifications

बात करते हुए, आइटेल ए90 लिमिटेड एडिशन के बैक पैनल पर हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल है। यह दो कैमरा लेंस के साथ और फ्लैश के साथ पैनल से हल्का उठा हुआ है। डिजाइन iPhone 17 Pro Max की तरह दिखता है। लॉन्च हुए आइटेल मोबाइल की तस्वीर आईफोन की तरह लगती है, जो एप्पल फोन की तरह लगती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल सिम सपोर्ट और डीटीएस पावर स्पीकर शामिल हैं।

डिस्प्ले6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले और 90 Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
बैटरी5,000mAh बैटरी सपोर्ट और 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक
प्रोसेसरUnisoc T7100 4G मोबाइल चिपसेट
मेमोरी3GB RAM और 64GB स्टोरेज और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 Go
कनेक्टिविटीयूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल सिम सपोर्ट और डीटीएस पावर स्पीकर
कीमत3GB RAM और 64GB स्टोरेज – 6,399 रुपये और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज – 6,899 रुपये
itel A90 Limited Edition specifications

itel A90 Limited Edition डिस्प्ले

itel A90 Limited Edition display
itel A90 Limited Edition display

डिस्प्ले की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ रिलीज़ हुआ है। बजट के हिसाब से इस रिफ्रेश रेट सही माना जाएगा। कम्पनी ने इस मोबाइल को ड्यूरेबिलिटी और शक्ति के लिए बनाया है। यह जमीन पर गिरने पर भी सुरक्षित रहेगा क्योंकि यह ड्रॉप और शॉक रजिस्टेंट है। साथ ही, स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।

itel A90 Limited Edition कैमरा

itel A90 Limited Edition camera
itel A90 Limited Edition camera

अब आगे बात करें इस सस्ते स्मार्टफ़ोन की तो ये स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। जो की इस बजट के हिसाब से ठीक ठाक है। वही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इस स्मार्टफोन में है , जो की वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए भी अच्छा है। देखा जायें तो ये स्मार्टफोन कैमरा के तौर पर उतना अच्छा नही है लेकिन बजट के हिसाब से ये ठीक ठाक है।

itel A90 Limited Edition बैटरी

itel A90 Limited Edition battery
itel A90 Limited Edition battery

अगर अब बात करी जाए इस A90 Limited Edition सस्ते मोबाइल की तो ये स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है और 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक से पावर बैकअप देता है। 5000mAh की बैटरी इस बजट में आने वाले स्मार्टफोन के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसे एक बार चार्ज करने में आप इस स्मार्टफोन को पुरा दिन चला सकते है अगर अगर आप नॉर्मल काम करते है तो।

itel A90 Limited Edition परफॉरमेंस

itel A90 Limited Edition performance
itel A90 Limited Edition performance

Unisoc T7100 4G मोबाइल चिपसेट इसमें प्रोसेसिंग के लिए लगाया गया है। यह फोन 8GB RAM (4+4) की क्षमता देता है, क्योंकि इसमें इंटरनल रैम में 4GB वचुर्अल रैम है। Android 14 Go के साथ इस फोन का लॉन्च हुआ है। एंड्रॉयड गो होने पर, इसमें गूगल गो ऐप्स डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकेगा, जो हल्के प्रोसेसर और कम रैम पर भी स्मूथ काम कर सकते हैं। जिसका मतलब है कि ये ऐप्स कम स्टोरेज का उपयोग करते हैं और कम इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

itel A90 Limited Edition price

itel A90 Limited Edition को भारत में दो संस्करणों में पेश किया गया है। 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले संस्करण का मूल्य 6,399 रुपये है, जबकि 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले संस्करण का मूल्य 6,899 रुपये है। Space Titanium, Starlit Black और Aurora Blue रंगों में यह सस्ता मोबाइल फोन भारत में उपलब्ध है।

यह आइटेल स्मार्टफोन उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लोग मोबाइल गेमिंग नहीं करते हैं और सिर्फ दैनिक आवश्यकताओं के लिए मोबाइल रखना चाहते हैं। लेकिन फोन की बड़ी स्क्रीन और उच्च रिफ्रेश रेट भी कंटेंट देखने का अनुभव बेहतर कर सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी पब्लिक सोर्स और उपलब्ध फीचर्स पर आधारित है। समय के साथ स्पेसिफिकेशन या कीमत में बदलाव संभव है। खरीदने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या नज़दीकी स्टोर से पुष्टि अवश्य करें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।

इन्हें भी पढ़े:-

Realme 15T 5G: 7000mAh बैटरी, 12GB RAM और 50MP Selfie कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

OPPO A6 GT 5G: 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *